हैदराबाद: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के छठे चरण का मतदान गुरुवार 22 अप्रैल को होगा. बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. अब तक 5 चरणों में 180 सीटों पर मतदान हो चुका है.
छठे चरण पर एक नज़र
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 4 जिलों की 43 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17, नदिया जिले की 9, पूर्व वर्धमान जिले की 8 और उत्तरी दिनाजपुर जिले की 9 सीटों पर मतदान होगा. इनमें से 34 सीटें अनारक्षित जबकि 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
छठे चरण की 43 सीटों पर कुल 306 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 279 पुरुष और 27 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण में 21 दलों के 224 उम्मीदवार और 82 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बड़े दलों की बात करें तो इस चरण में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने सभी 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि बीएसपी ने 37, एसयूसीआई(सी) ने 27, सीपीएम ने 23 और कांग्रेस ने सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
इस चरण में 27 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 6 महिला उम्मीदवारों को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 5, बसपा ने 4, सीपीएम ने 2, कांग्रेस ने एक और अन्य दलों ने 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
इस चरण में करीब 1 करोड़ 3 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें से 52.35 लाख पुरुष और 50.65 लाख महिला मतदाता हैं. इस चरण में 256 थर्ड जेंडल वोटर भी हैं. चुनाव आयोग की तरफ से मतदान के लिए 14,480 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
छठे चरण के दागी उम्मीदवार
इस चरण में कुल 306 उम्मीदवारों में से 87 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक और 71 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पार्टी वार दागियों की बात करें तो सीपीएम के कुल 23 में से 14 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि बीजेपी के 43 में से 25, तृणमूल कांग्रेस के 43 में से 24 और कांग्रेस के 12 में से 5 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वहीं सीपीएम के 12, बीजेपी के 20, तृणमूल कांग्रेस के 20 और कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इस चरण के करोड़पति प्रत्याशी
इस चरण में कुल 66 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 28 करोड़पति उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इसके बाद बीजेपी ने 19, कांग्रेस ने 3 और सीपीआईएम ने 4 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 6 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 6 अन्य दलों के करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.
इस चरण में 10 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ या उससे अधिक है. जबकि 23 उम्मीदवारों की संपत्ति 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच है. वही 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति वाले 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 94 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से 50 लाख है और 101 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से कम है.
सबसे ज्यादा 28 करोड़पति उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस के हैं. जबकि बीजेपी के 19, कांग्रेस के 3, सीपीएम के 4, एआईएफबी और बसपा के 2-2, राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी और सीपीआई के एक-एक उम्मीदवार के अलावा 6 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.
कितने पढ़े लिखे हैं उम्मीदवार ?