दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: छठे चरण में 4 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग - बंगाल चुनाव का छठा चरण

गुरुवार को पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान होगा. 4 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले 5 चरणों में प्रदेश की 180 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि प्रदेश की कुल 294 सीटों पर 8 चरणों में मतदान संपन्न होना है.

बंगाल विधानसभा चुनाव का छठा चरण
बंगाल विधानसभा चुनाव का छठा चरण

By

Published : Apr 21, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के छठे चरण का मतदान गुरुवार 22 अप्रैल को होगा. बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. अब तक 5 चरणों में 180 सीटों पर मतदान हो चुका है.

छठे चरण पर एक नज़र

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 4 जिलों की 43 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17, नदिया जिले की 9, पूर्व वर्धमान जिले की 8 और उत्तरी दिनाजपुर जिले की 9 सीटों पर मतदान होगा. इनमें से 34 सीटें अनारक्षित जबकि 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

छठे चरण पर एक नज़र

छठे चरण की 43 सीटों पर कुल 306 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 279 पुरुष और 27 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण में 21 दलों के 224 उम्मीदवार और 82 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बड़े दलों की बात करें तो इस चरण में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने सभी 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि बीएसपी ने 37, एसयूसीआई(सी) ने 27, सीपीएम ने 23 और कांग्रेस ने सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

इस चरण में 27 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 6 महिला उम्मीदवारों को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 5, बसपा ने 4, सीपीएम ने 2, कांग्रेस ने एक और अन्य दलों ने 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

छठे चरण पर एक नजर

इस चरण में करीब 1 करोड़ 3 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें से 52.35 लाख पुरुष और 50.65 लाख महिला मतदाता हैं. इस चरण में 256 थर्ड जेंडल वोटर भी हैं. चुनाव आयोग की तरफ से मतदान के लिए 14,480 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

छठे चरण की महिला उम्मीदवार

छठे चरण के दागी उम्मीदवार

इस चरण में कुल 306 उम्मीदवारों में से 87 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक और 71 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पार्टी वार दागियों की बात करें तो सीपीएम के कुल 23 में से 14 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि बीजेपी के 43 में से 25, तृणमूल कांग्रेस के 43 में से 24 और कांग्रेस के 12 में से 5 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

छठे चरण के दागी उम्मीदवार

वहीं सीपीएम के 12, बीजेपी के 20, तृणमूल कांग्रेस के 20 और कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इस चरण के करोड़पति प्रत्याशी

इस चरण में कुल 66 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 28 करोड़पति उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इसके बाद बीजेपी ने 19, कांग्रेस ने 3 और सीपीआईएम ने 4 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 6 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 6 अन्य दलों के करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.

छठे चरण के करोड़पति

इस चरण में 10 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ या उससे अधिक है. जबकि 23 उम्मीदवारों की संपत्ति 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच है. वही 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति वाले 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 94 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से 50 लाख है और 101 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से कम है.

सबसे ज्यादा 28 करोड़पति उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस के हैं. जबकि बीजेपी के 19, कांग्रेस के 3, सीपीएम के 4, एआईएफबी और बसपा के 2-2, राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी और सीपीआई के एक-एक उम्मीदवार के अलावा 6 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.

कितने पढ़े लिखे हैं उम्मीदवार ?

छठे चरण के कुल 306 उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार अशिक्षित है जबकि 7 उम्मीदवार सिर्फ शिक्षित है. 11 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास है जबकि 38 प्रत्याशी 8वीं पास, 37 प्रत्याशी 10वीं पास, 43 प्रत्याशी 12वीं पास हैं. 82 उम्मीदवार ग्रेजुएट, 20 उम्मीदवार ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. इस चरण में 8 डॉक्ट्रेट और 4 डिप्लोमा होल्डर भी चुनाव लड़ रहे हैं.

उम्मीदवारों की उम्र

इस चरण में 21 उम्मीदवारों के उम्र 25 से 30 साल के बीच है. 64 उम्मीदवारों की उम्र 31 से 40, 88 उम्मीदवारों की उम्र 41 से 50 साल, 74 प्रत्याशियों की उम्र 51 से 60 साल, 54 प्रत्याशियों की 61 से 70 साल है. इस चरण में 5 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 71 से 80 साल के बीच है.

सबसे ज्यादा 30 युवा आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस ने एक, बीजेपी ने चार, और अन्य दलों ने 13 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 बुजुर्ग उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजीपे ने 9, सीपीएम ने 6, सीपीआई ने 2, सीपीआईएमएल ने एक, कांग्रेस ने 2 बुजुर्ग उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जबकि अन्य दलों के 20 और 5 निर्दलीय उम्मीदवार उम्रदराज हैं.

इस चरण में 4 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी उम्र 25 साल है जबकि इस चरण में सबसे उम्रदराज प्रत्याशी की उम्र 75 साल है.

इन चेहरों की साख दांव पर

कौशानी मुखर्जी- बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री हैं. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी कौशानी मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर कृष्णानगर उत्तर सीट से ताल ठोक रही हैं.

मुकुल रॉय- टीएमसी का बड़़ा चेहरा रहे मुकुल रॉय अब बंगाल में बीजेपी का चेहरा हैं. कृष्णानगर उत्तर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

ज्योति प्रिया मल्लिक- ममता सरकार की मंत्री ज्योतिप्रिया हाबड़ा सीट से चुनाव मैदान में हैं.

बिस्वजीत सिन्हा- टीएमसी के पूर्व विधायक हैं लेकिन मौजूदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर हाबड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

राजू चक्रवर्ती (राज)- बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. बंगाली फिल्म निर्माता राजू चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर बैरकपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं.

उज्जल बिस्वास- मौजूदा ममता सरकार में मंत्री हैं और कृष्णानगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

चंद्रिमा भट्टाचार्य- दम-दम उत्तर सीट से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर ताल ठोक रही चंद्रिमा भट्टाचार्य मौजूदा ममता सरकार में मंत्री हैं.

स्वपन देबनाथ- ममता सरकार के मंत्री हैं और पूर्वस्थली दक्षिण सीट से चुनाव मैदान में हैं.

सुभ्रांशु रॉय- मुकुल रॉयय के बेटे हैं और मौजूदा विधायक हैं. पिता पुत्र ने टीएमसी झोड़कर कमल थामा था. बीजपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details