नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभालने के बाद से राकेश अस्थाना द्वारा कई बार ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिसने पुलिस को हैरान किया है. इस कड़ी में उन्होंने अब पहली बार बड़ी संख्या में महिला डीसीपी को पुलिस जिलों की कमान सौंपी है. दिल्ली पुलिस में पहली बार 15 जिलों में से 6 जिले की कमान महिला डीसीपी संभालेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने पहली बार स्पेशल सेल में तीन आईपीएस डीसीपी की तैनाती भी की है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में पूर्व कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव द्वारा 3 जिलों में महिला डीसीपी को लगाया गया था. इनमें पश्चिमी जिला डीसीपी उर्विजा गोयल, उत्तर-पश्चिम जिला डीसीपी उषा रंगनानी और पूर्वी जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप शामिल है. वहीं अन्य 12 जिले में पुरुष डीसीपी लगे हुए थे. शनिवार को दिल्ली पुलिस के 7 जिलों में नए डीसीपी लगाए गए हैं. इनमें 2010 बैच की 3 महिला आईपीएस अधिकारी को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मौका दिया है. इनमें दक्षिण जिला डीसीपी बेनिटा मैरी, मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान और दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी ईशा पांडे को लगाया गया है.