कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पास नयी परियोजनाएं लगाने तथा मौजूदा परियोजनाओं के विस्तार के लिये भूमि बैंक में छह हजार एकड़ भूखंड उपलब्ध है. सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) के पास विकसित व अविकसित दोनों प्रकार के छह हजार एकड़ औद्योगिक भूमि आसानी से उपलब्ध है. अधिकारियों ने कहा कि नौ जिलों में 1,411 एकड़ और 27 लाख वर्ग फीट विकसित औद्योगिक भूमि है, जबकि 4,630 एकड़ अविकसित भूमि राज्य के सात जिलों में उपयोग के लिये तैयार है.
पश्चिम मेदिनीपुर और पश्चिम बर्धमान में क्रमशः 474 एकड़ और 380 एकड़ विकसित भूमि है. जबकि, पुरुलिया के रघुनाथपुर में 3,199 एकड़ अविकसित भूमि है. यह भूमि पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम, पश्चिम बंगाल औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, पश्चिम बंगाल लघु उद्योग विकास निगम और एसएआईपी की है.