चंडीगढ़: नशा तस्करी समेत अपराध पर चर्चा के लिए आज चंडीगढ़ में 6 राज्यों की बैठक हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में खासतौर पर ड्रग स्मगलिंग के मामलों को लेकर बातचीत होगी. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से दोनों राज्यों के बीच सीमावर्ती इलाकों से हो रही नशा तस्करी को लेकर बातचीत की थी. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में भी ड्रग और नशा तस्करी के मामले काफी लंबे समय से बहुत सक्रिय हो गए हैं. इस वजह से दोनों राज्यों के बीच इसको लेकर आपसी तालमेल स्थापित करने के लिए दोनों पुलिस प्रमुखों ने विस्तार से चर्चा की थी.
हरियाणा में भी नशे के कारोबारी लगातार अपने पांव पसार रहे हैं. इसकी वजह से हरियाणा में युवाओं में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए इन पांचों राज्यों के बीच नशा तस्करी को लेकर सहयोग की अधिक आवश्यकता नजर आ रही है. आज होने वाली बैठक में इन सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख इसी मुद्दे को लेकर आपसी सहयोग को और ज्यादा मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
उत्तर भारत के राज्यों में नशा तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2018 में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया था. इसके अलावा हरियाणा के पंचकूला में एंटी ड्रग सेंटर स्थापित किया गया था. जिसके जरिए नशे के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की कोशिश जारी है. पंचकूला के एंटी ड्रग सेंटर के जरिए उत्तर भारत के 7 राज्यों, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस साथ मिलकर काम कर रही है. इन राज्यों की पुलिस नशे से संबंधित सभी मामले एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं.