भुवनेश्वर: शहर में एक नवजात बच्चे को उसके पिता ने कथित तौर पर 10,000 रुपये में बेच दिया. जानकारी मिलने पर कमिश्नरेट पुलिस और चाइल्डलाइन ( Childline) के अधिकारियों ने मासूम को बचाया.
चाइल्डलाइन के अधिकारियों का कहना है कि छह दिन के नवजात शिशु को माली साही इलाके (Malisahi area) से छुड़ाने के बाद उसे गोद लेने के केंद्र में रखा जाएगा. चाइल्डलाइन के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से शहर के माली साही इलाके के पास एक महिला के घर से बच्चे को रेस्क्यू किया. महिला को हिरासत में लिया गया है, जबकि बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. बच्चे को खरीदने वाली महिला ने कहा कि शिशु को सौंपने के लिए राशि की मांग करने पर एक महिला को 10,000 रुपये दिए गए.