सिरोही. जिले की पुलिस ने नाकाबंदी अभियान के तहत शनिवार को निजी बस से 1 करोड़ 60 लाख के सोने चांदी के आभूषण पकड़े हैं. आभूषण गुजरात से राजस्थान लाए जा रहे थे. जिला स्पेशल पुलिस (gold and silver caught from private bus) ने मामले में दो को हिरासत लिया है. आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है.
जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को जिला स्पेशल पुलिस टीम और स्वरूपगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में बिना बिल के राजस्थान लाए जा रहे सोने चांदी के आभूषण पकड़े हैं. पुलिस ने मामले में दो लोगों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. स्वरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात से एक निजी ट्रेवल्स की बस में राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर डिलेवरी के लिए बड़ी मात्रा में सोना व चांदी लाई जा रही है.
पढ़ें.राजस्थानः निजी बस से 1 क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद, आगरा से ले जाई जा रही थी अहमदाबाद
पढ़ें.Sirohi Police Action: दो कारों से 5.94 करोड़ कैश बरामद...चार हिरासत में
इसपर पुलिस ने उड़वारिया टोल नाके पर नाकेबंदी कर एक निजी बस को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें थैलों में सोने व चांदी के आभूषण मिले. इसके साथ ही सोने के बिस्किट भी बरामद किए गए. मामले की जीएसटी विभाग को सूचना दी गई. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बरामद किए गए सोने-चांदी की कीमत 1 करोड़ 60 लाख आंकी गई है.
सिरोही पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाइयां की जा रही हैं. 12 अक्टूबर को एक गाड़ी से करीब 6 करोड़ कैश बरामद हुआ था तो वहीं 13 अक्टूबर को भी निजी बस से तलाशी में एक क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद की थी जिसकी कीमत करीब 86 लाख आंकी गई थी.
एक करोड़ 60 लाख के आभूषण बरामद
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया की सोने व चांदी को तौला गया जिसमें 2 किलो 800 ग्राम सोना और 28 किलो चांदी पाई गई जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये है. यह सोने चांदी के आभूषण गुजरात के राजकोट व अहमदाबाद से लाए गए थे जो जोधपुर व बीकानेर में डिलेवर करने थे.