दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीपाड़ में बारावफात का जुलूस, लगे सर तन से जुदा के नारे...एक हिरासत में - Rajasthan hindi news

जोधपुर के पीपाड़ में रविवार को बारावफात के जुलूस (Barawafat procession in Pipad) में सर तन से जुदा के नारे लगाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने थाने में मामले की शिकायत की है. जुलूस में नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

Barawafat procession in Pipad, Sir Tan Se Juda Slogans In Barawafat Procession
लगे सर तन से जुदा के नारे.

By

Published : Oct 9, 2022, 6:56 PM IST

जोधपुर.सांप्रदायिक मामलों में संवेदनशील जिले के पीपाड़ कस्बे में रविवार को (Barawafat procession in Pipad) बारावफात के जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगाए गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसको लेकर स्थानीय नागरिक ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में नारे लगाने को लेकर पीपाड़ थाने में रिपोर्ट दी है.

पीपाड़ पुलिस को दी रिपोर्ट में नयापुरा सुभाष कॉलोनी निवासी सत्यनारायण माली ने बताया कि आज मुस्लिम समुदाय का बारावफात का जुलूस (Barawafat Procession in Jodhpur) निकाला जा रहा था जिसमें पूर्व सांप्रदायिक घटनाओं का आरोपी रोशन अली सिन्धी अपने साथ 10 से 15 लोगों के साथ मिलकर "गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा" के नारे लगाए. आरोप है कि इन नारों के जरिए हिंदू समाज को डराने का प्रयास किया गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

लगे सर तन से जुदा के नारे.

पढ़ें.Udaipur Big News : जुलूस के दौरान लगाए थे भड़काऊ नारे, दो गिरफ्तार...कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

रिपोर्ट में बताया गया है कि दो समुदायों के मध्य वैमनस्यता तथा लड़ाई-झगड़े एवं दंगा भड़काने की बदनीयति से हिन्दु बाहुल्य इलाकों में इस प्रकार के भड़काऊ नारे लगाए गए. इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मामले में कार्रवाई करने को लेकर थाने पर लोग जुट गए. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पीपाड़ कस्बा सांप्रदायिक रूप से काफी संवेदनशील है. पूर्व में भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details