वाराणसी : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में रविवार काे आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह, उसके भाई संजय सिंह और 2 अज्ञात के खिलाफ सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना के अगले दिन यानी सोमवार काे गायक समर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'निशब्द, RIP' लिखकर श्रद्धांजलि भी दी थी. इसके बाद लोगों ने जमकर गायक काे ट्रोल किया.
सारनाथ थाना पुलिस अब तकनीकी तौर पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. आकांक्षा दुबे के मोबाइल फोन पर समर सिंह के मैसेजेस पड़े हैं. इसके अलावा लास्ट कॉल में भी संजय सिंह और समर सिंह के नंबर मिले हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसी चीजें भी सामने आई, जिसके कारण समर सिंह लोगों ने निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, समर सिंह ने आकांक्षा दुबे की मौत के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. घटना के अगले दिन यानी सोमवार काे अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने 'निशब्द, RIP, #akankshadubey' लिखकर श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद लोगों ने समर सिंह काे ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग उन्हें ही मौत का जिम्मेदार ठहराने लगे. इसके बाद इस ट्विट काे हटा दिया गया.