दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: आज से पर्यटकों के लिए खुला सिमिलिपाल नेशनल पार्क

ओडिशा के मयूरभंज जिला स्थित सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान (Similipal National Park) सोमवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया है. सिमिलिपाल के निदेशक ने कहा कि इस साल हमने राष्ट्रीय उद्यान में ईको-फ्रेंडली उत्पादों को बढ़ावा देने का निश्चय किया है. इसलिए प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

ओडिशा
ओडिशा

By

Published : Nov 1, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 12:12 PM IST

मयूरभंज :ओडिशा के मयूरभंज जिला स्थित सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान (Similipal National Park) सोमवार से कोविड-19 प्रतिबंधों (Covid-19 restrictions) के बीच पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया है. पार्क की सैर करने के लिए दो चेक गेटों से प्रवेश कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों को जशीपुर और पीठाबटा में दो चेक गेटों के माध्यम से राष्ट्रीय उद्यान (national park) क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं, केवल 35 चार पहिया वाहनों को जशीपुर चेक गेट से राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश की अनुमति होगी. इसी तरह, हर दिन सुबह छह से नौ बजे के बीच 25 वाहनों को पीठाबटा चेक गेट से प्रवेश करने की अनुमति होगी.

पार्क के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के प्रवेश के दौरान उनके सामानों की जांच वनकर्मी करेंगे. राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को किसी भी प्रकार का प्लास्टिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है.

पढ़ें :ओडिशा: दीपावली के लिए डिजाइनर दीयों का लगा बाजार, टेराकोटा की डिमांड अधिक

सिमिलिपाल के निदेशक ने कहा कि इस साल हमने राष्ट्रीय उद्यान में ईको-फ्रेंडली उत्पादों को बढ़ावा देने का निश्चय किया है. इसलिए प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

इस साल, राष्ट्रीय उद्यान में खासियत यह रहेगी कि आगंतुकों को यहां वनस्पतियों और जीवों के सुरम्य और समृद्ध पर्यावरण को साइकिल पर घुमकर करीब से जानने का मौका मिलेगा.

बता दें कि सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) से युक्त सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान 2,750 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जो कोविड-19 महामारी और मानसून को देखते हुए पर्यटकों के लिए बंद था.

Last Updated : Nov 1, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details