मयूरभंज :ओडिशा के मयूरभंज जिला स्थित सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान (Similipal National Park) सोमवार से कोविड-19 प्रतिबंधों (Covid-19 restrictions) के बीच पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया है. पार्क की सैर करने के लिए दो चेक गेटों से प्रवेश कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों को जशीपुर और पीठाबटा में दो चेक गेटों के माध्यम से राष्ट्रीय उद्यान (national park) क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं, केवल 35 चार पहिया वाहनों को जशीपुर चेक गेट से राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश की अनुमति होगी. इसी तरह, हर दिन सुबह छह से नौ बजे के बीच 25 वाहनों को पीठाबटा चेक गेट से प्रवेश करने की अनुमति होगी.
पार्क के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के प्रवेश के दौरान उनके सामानों की जांच वनकर्मी करेंगे. राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को किसी भी प्रकार का प्लास्टिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है.