बीदर/दावणगेरे: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्यभर में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस चेक पोस्टों पर वाहनों की तलाशी ले रही है. बीदर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 30 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. महाराष्ट्र से आने वाले हर वाहन की चेकिंग कर सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. पुलिस ने गुरुवार को वनमारापल्ली चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में चांदी की पायल बरामद की है. बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही एक करोड़ पचास हजार रुपये कीमत की चांदी की पायल पुलिस ने जब्त की है.
करीब आठ थैलों में 140 किलो से अधिक वजन के चांदी के आभूषण थे. कार के मालिक ने इस बारे में सही जानकारी नहीं दी तो पुलिस ने चांदी के जेवरात जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली. अनिल, गजानन और राहुल के खिलाफ औराद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में बिना रिकॉर्ड के नकदी और करोड़ों रुपये के चांदी के आभूषण राज्य में आ रहे हैं.