दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार 'रिकवर', फॉरेंसिक जांच में खुलासा - सिद्धू मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने बताया फॉरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि शार्पशूटर मनप्रीत सिंह मन्नू और जगरूप सिंह रूपा के पास से बरामद हथियार ही सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी और हथियार भी बरामद किए जा सकते हैं.

Sidhu Moosewala murder case
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

By

Published : Aug 7, 2022, 9:08 PM IST

चंडीगढ़:मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए दो हथियारों को रिकवर कर लिया है. दरअसल, पुलिस ने बताया कि शार्पशूटर मनप्रीत सिंह मन्नू और जगरूप सिंह रूपा के पास से बरामद किए गए हथियार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए इस्तेमाल किए गए थे. फोरेंसिक जांच में इस बात की पुष्टि की गई है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक मुठभेड़ में मनप्रीत सिंह मन्नू और जगरूप सिंह रूपा को पुलिस ने ढेर कर दिया था जिसके बाद दोनों के पास से एके 47 और 9 एमएम की पिस्टल बरामद किए गए थे. इस दुर्दांत हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ही शार्पशूटरों को हथियार दिए थे. इसके साथ ही आरोपी कशिश, फौजी और सिरसा को बैकअप के लिए कई अन्य हथियार भी दिए गए थे, जिसे हिसार के एक गांव में छिपाया गया था. इन हथियारों को बाद में दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान बरामद किया.

अब तक हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर कशिश और अंकित सिरसा सहित दीपत मुंडी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं आरोपी जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू को पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था जिसके बाद उनके पास से हथियार बरामद किए गए थे. हालांकि इस घटना में तीन पुलिसकर्मी सहित एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, बड़ी संख्या में असलहा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details