दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मूसेवाला के गांव पहुंचे आप विधायक का विरोध, मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी - आप विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली न्यूज़

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद परिवार से संवेदना जताने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंचे आप विधायक को विरोध का सामना करना पड़ा. उनके सामने आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई.

Protest against AAP MLA Gurpreet Banawali
Protest against AAP MLA Gurpreet Banawali

By

Published : Jun 3, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 10:43 AM IST

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल (Sidhu Moosewala murder) के बाद उनके परिवार से मिलकर दुख जताने का सिलसिला जारी है. आम लोगों के साथ ही नेता भी लगातार शोक जताने सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शोक जताने जा रहे हैं. मान के दौरे से पहले पहुंचे आप विधायक गुरप्रीत सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा. उनके सामने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई.

सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे थे. उनके पहुंचने पर लोगों ने विरोध किया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान विधायक ने लोगों से हाथ जोड़ कर माफी भी मांगी, लेकिन लोगों ने उनको घर के अंदर नहीं जाने दिया. लोगों ने आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री के आने से पहले पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. उनका कहना था कि हम यहां किसी भी नेता को नहीं आने देंगे.

देखिए वीडियो

'मुख्यमंत्री का भी करेंगे विरोध': इस मौके लोगों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री का भी विरोध करेंगे. उनका कहना था कि सभी यहां राजनीति चमकाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'पहले भी यहां राजनीतिक लोग आए हमने सबका सत्कार किया, लेकिन आज मुख्यमंत्री के आने से पहले सारा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. हमारे रिश्तेदारों को नहीं आने दिया जा रहा है. जिस कारण हम लोगों में रोष है. हम यहां किसी भी नेता को नहीं घुसने देंगे.'

पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार जुड़े राजस्थान के चूरू से, सरदारशहर पहुंची पंजाब पुलिस

Last Updated : Jun 3, 2022, 10:43 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details