श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में कदम उठाते हुए आज राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कई जगहों पर छापे मारे. पूर्व में दर्ज आतंकी फंडिंग मामले में जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की. इस दौरान संदिग्धों के परिसरों की सघन तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान सामानों की बरामदगी को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की टीम ने आतंकी फंडिंग मामले में अपनी जांच के तहत दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में करीब पांच जगहों पर छापेमारी की. पता चला है कि एसआईए द्वारा पहले से ही दर्ज कथित आतंकी फंडिंग मामले की चल रही जांच के तहत यह छापेमारी की गई.