हैदराबाद: धार्मिक समरसता की मिसाल के तौर पर राम और सीता का विवाह दरगाह में कराया गया. आपको यह सुनने में काफी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह पूरी तरह से सच है. सीताराम के विवाह महोत्सव में हिंदुओं और मुसलमानों दोनों ने भाग लिया, जो भद्राद्री कोठागुडेम इलांदु में एक नेत्र उत्सव के रूप में आयोजित किया गया था. धार्मिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में इस वर्ष भी दरगाह में सीताराम कल्याणम का आयोजन किया गया.
पिछले 40 वर्षों से हज़रत नगुल मीरा उर्सु उत्सव भद्राद्री कोठागुडेम जिले इलन्दु में सत्यनारायणपुरम के पास मनाया जा रहा है. इसी क्रम में श्री रामनवमी उत्सव भी उसी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. बिना किसी जाति या पंथ के भेद के यहां पूजा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दरगाह में सभी इंसान एक समान होने की बात कहकर पूजा के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हिंदू और मुसलमान दोनों हजरत नागुल मीरा मनाते हैं और हर साल श्री रामनवमी मनाते हैं.