विशाखापट्टनम :इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) की ओर से पहली बार विश्व भर में बड़े आकार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया जाएगा. आयोजकों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशिष्टता को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाने के लिए एक से 20 अगस्त तक इस विशाल समारोह का आयोजन करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सात महाद्वीपों के 80 देशों के लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.
जानकारी के मुतबाकि, इन समारोहों के हिस्से के रूप में 50 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रमों के 300 से अधिक उप-श्रेणियां रहेंगी. कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें चार माह से लेकर 80 साल के आयु तक के लोग भाग ले सकते हैं. आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क देने की जरूरत नहीं है. इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बस इतना करना होगा कि वे अपनी पसंद के किसी भी विषय पर वीडियो बनाकर उसे संगठन तक ऑनलाइन भेजें.