दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा: धमकी पर शिवसेना का विरोध प्रदर्शन, आतंक पर कही ये बात

शिवसेना ने जम्मू कश्मीर में आज पाकिस्तान और आतंकी संगठन टीआरएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू के साथ कश्मीर की जनता अमरनाथ यात्रा पर आने वाले हर तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए बाहें फैलाकर खड़ी है.

Shivsena protest over threat on Amarnath Yatra
अमरनाथ यात्रा पर धमकी पर शिवसेना का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Apr 19, 2022, 8:56 PM IST

जम्मू कश्मीर:शिवसेना की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज आतंकी संगठन टीआरएफ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष मनीष साहनी ने किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के पार्टी कार्यालय के सामने पाकिस्तान का झंडा भी जलाया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष साहनी ने कहा कि पाकिस्तान और उसकी कठपुतली आतंकी संगठनों की अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की नापाक मंशा किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जब जब इन संगठनों ने अमरनाथ यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया है, तब तब अमरनाथ यात्रा में भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने राष्ट्र विरोधी तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि जम्मू के साथ कश्मीर की जनता अमरनाथ यात्रा हेतु आने वाले हर तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए बाहें फैलाकर खड़ी है.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों को यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिक धर्म और इंसानियत की सुरक्षा के लिए खड़े हैं. साथ ही साथ, साहनी ने प्रधानमंत्री मोदी से यह विनती की कि पाकिस्तान के साथ सभी राजनीतिक एवं व्यापारिक संबंधों को तत्काल प्रभाव से खत्म करें. इसके साथ ही उन्होंने यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अमरनाथ यात्रा पर आने की अपील भी की जिससे इन आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब मिल सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details