मुंबई : शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दर्ज मामले को लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और इसके लिए जिम्मेदार एनसीबी अधिकारी की भूमिका की न्यायिक जांच की भी मांग की है.
मंत्री ने कहा है कि एनसीबी अधिकारी की पत्नी भी मराठी उद्योग में काम करने वाली एक कलाकार हैं. वह भी मॉडल और सेलिब्रिटी है. यह कार्रवाई पत्नी के साथ हुए व्यवहार का बदला लेने के लिए फिल्म उद्योग के खिलाफ प्रतिशोध पर जान पड़ता है.
उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि एनसीबी पिछले दो वर्षों से बदले की भावना से कुछ चुनिंदा हस्तियों और मॉडलों को निशाना बना रहा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. उनका कहना है कि एनसीबी अधिकारी जिनकी पत्नी भी सेलिब्रिटी हैं. उनका फिल्मी हस्तियों से सीधा मुकाबला है और इसलिए उनके पति एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं.
पिछले 15-18 महीनों में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से शुरू होकर केवल शीर्ष फिल्मी हस्तियों, उनके परिवारों, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मॉडल, निर्माता-निर्देशक आदि को निशाना बनाने का क्या मकसद है.