मुंबई: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. हालांकि दो दिन से कुछ राहत मिली है. रविवार और सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार को इस मसले पर घेरा है.
शिवसेना ने मुंबई और बांद्रा में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पोस्टर लगाए हैं. मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर में साल 2015 और साल 2020 के गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना की गई और पूछा गया कि क्या यही हैं अच्छे दिन?
मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर में 2015 में पेट्रोल के दाम 64.60 रुपये बताए गए हैं, जबकि 2021 में यह 96.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें, मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल के दामों के बदलाव को भी पोस्टर में देखा जा सकता है.