दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर, पूछा-क्या यही हैं अच्छे दिन - increasing prices of petrol and diesel

देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम अब सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना ने भी इस विषय पर मोदी सरकार का घेराव तेज कर दिया है.

increasing prices of petrol and diesel
शिवसेना ने साधा निशाना

By

Published : Feb 22, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Feb 22, 2021, 10:10 AM IST

मुंबई: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. हालांकि दो दिन से कुछ राहत मिली है. रविवार और सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार को इस मसले पर घेरा है.

शिवसेना ने मुंबई और बांद्रा में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पोस्टर लगाए हैं. मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर में साल 2015 और साल 2020 के गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना की गई और पूछा गया कि क्या यही हैं अच्छे दिन?

मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर में 2015 में पेट्रोल के दाम 64.60 रुपये बताए गए हैं, जबकि 2021 में यह 96.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें, मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल के दामों के बदलाव को भी पोस्टर में देखा जा सकता है.

2015 में जहां डीजल 52.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, वहीं 2021 में यह 88.06 रुपये में बिक रहा है. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी खासा बदलाव देखने को मिला है. 2015 में जहां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 572 रुपये 50 पैसे थी, वहीं अब बढ़कर यह 791 रुपये हो गई है.

पढ़ें:तेल की कीमतों ने दी लगातार दूसरे दिन राहत, आज भी नहीं बढ़े दाम

बता दें, मूल्य वृद्धि से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 97 रुपए प्रति लीटर हो गई है. ईंधन की कीमतों के मामलों में चार प्रमुख महानगरों में सबसे महंगा मुंबई में है. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार इन दिनों चौतरफा घिरी हुई है. एक तरफ जनता की नाराजगी तो दूसरी करफ राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details