नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत खेमे को राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के 'तीर धनुष' चिह्न पर प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा किए गए दावे पर शनिवार तक जवाब देने को कहा है.
ठाकरे खेमे को आयोग का निर्देश शुक्रवार को आया, जब शिंदे खेमा ने एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि 'तीर धनुष' चुनाव चिह्न उसे आवंटित कर दिया जाए क्योंकि अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव नजदीक है.
आयोग ने ठाकरे को लिखे एक पत्र में शिवसेना को निर्देश दिया कि वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ आठ अक्टूबर को अपराह्न दो बजे तक जवाब दे. आयोग ने कहा, 'यदि कोई जवाब नहीं मिलता है, तो आयोग मामले में तदनुसार उचित कार्रवाई करेगा.' आयोग ने ठाकरे को बताया कि शिंदे खेमे ने 4 अक्टूबर को 'तीर धनुष' के लिए दावा पेश किया था. अंधेरी पूर्व उपचुनाव शुक्रवार को अधिसूचित किया गया.
ठाकरे खेमे से ताल्लुक रखने वाले शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि पार्टी निर्धारित समय के भीतर आयोग को जवाब देगी. देसाई ने शुक्रवार को आयोग के अधिकारियों से एक अलग मामले के संबंध में मुलाकात की और उस मामले में दस्तावेज जमा किए जिसमें शिंदे खेमे ने लोकसभा और राज्य विधानसभा के अधिकतर पार्टी सदस्यों के समर्थन का हवाला देते हुए खुद को 'असली शिवसेना' होने का दावा किया है.