ओवल (इंग्लैंड) :भारतीय आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक बना लिया. उन्होंने अर्धशतक 31 गेंदों पर छह चौके व 3 छक्कों की मदद से पूरा किया. उन्होंने ओली राबिन्सन की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. शार्दुल ने इस पारी में 36 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली.
वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड तोड़ा
शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंद पर अर्धशतक बनाने के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग थे जिन्होंने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों पर ये रिकॉर्ड बनाया था. अब शार्दुल ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इससे पहले भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का करिश्मा कपिल देव ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
30 गेंद - कपिल देव विरुद्ध पाकिस्तान, 1982