दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टूलकिट मामले में साइबर सेल के दफ्तर पहुंचे शांतनु, पूछताछ जारी

टूलकिट केस में आरोपी शांतनु मुलुक दिल्ली पुलिस की पूछताछ में शामिल होने साइबर सेल के दफ्तर पहुंचे हैं. उनसे पुलिस टीम सवाल-जवाब कर रही है. वहीं, निकिता के भी पूछताछ में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

शांतनु से पूछताछ जारी
शांतनु से पूछताछ जारी

By

Published : Feb 23, 2021, 11:57 AM IST

नई दिल्ली : टूलकिट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के दफ्तर में एक बार शांतनु मुलुक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मंगलवार सुबह शांतनु के पहुंचते ही टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि पुलिस सोमवार को दिशा और निकिता के सामने उससे कई घंटों तक पूछताछ कर चुकी है, जिसके बाद आज (मंगलवार) एक बार फिर शांतनु को पूछताछ में शामिल किया गया. शांतनु सुबह लगभग 10:30 बजे साइबर सेल के दफ्तर पहुंचे, उनसे लगातार सवाल-जवाब किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल टूलकिट मामले में देशद्रोह की एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच कर रही है. इस मामले में बेंगलुरु से दिशा को गिरफ्तार किया गया था, जिसे सोमवार को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया था.

पढ़ें-कोयला घोटाला : CBI रुजिरा से करेगी पूछताछ, अभिषेक के घर पहुंचीं ममता

बता दें कि पुलिस दिशा के सामने शांतनु और निकिता से पूछताछ करना चाहती थी. पुलिस ने कई घंटों तक सोमवार को तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. इसके बाद जाते समय उन्होंने निकिता और शांतनु को नोटिस देकर मंगलवार को पेश होने के लिए कहा था, ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके.

इस पूछताछ में शामिल होने के लिए सुबह लगभग 10:30 बजे शांतनु साइबर सेल के दफ्तर पहुंचे. वहीं कुछ देर बाद निकिता के भी वहां आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details