चेन्नई :तमिलनाडु के तेनकासी जिले के छात्र शनमुगावल्ली ने यूपीएससी में तमिलनाडु में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस बारे में शनमुगावल्ली ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं भारत में 108वें और तमिलनाडु में तीसरे स्थान पर रही हूं. मेरी लगन और कड़ी मेहनत रंग लाई है.'
मेरे माता-पिता और दोस्त सफलता का मुख्य कारण रहे हैं. वे मुझे प्रोत्साहित करते रहे. विभिन्न अध्यापकों ने मेरी गलतियों को सुधारा और मुझे सफल बनाया. मैं उन सभी को सभी को धन्यवाद कहता हूं.
उन्होंने कहा, 'मैंने यह परीक्षा अपने तीसरे प्रयास में उत्तीर्ण की है. कोरोना काल में परीक्षा की तैयारी में थोड़ी परेशानी हुई. विशेष रूप से पुस्तकों की खरीद, प्रशिक्षण केंद्रों से संपर्क करने पर विभिन्न प्रतिबंध थे.
पढ़ें - किसान यूनियन के 'भारत बंद' में शामिल हों पार्टी कार्यकर्ता, प्रदेश इकाई प्रमुख : कांग्रेस
मैं सफल हुआ हूं, क्योंकि मैंने पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी की थी. मैं एक युवा अधिकारी के रूप में अपने काम में अपना योगदान जरूर दिखाऊंगा.'