ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा "धीरेंद्र शास्त्री को उन्होंने मिलने के लिए बुलाया था. वह उनके चमत्कार के बारे में जानना चाहते थे. लेकिन वह नहीं आए. चमत्कार से काम नहीं चलता. अगर सब कुछ चमत्कार से होने लगेगा तो प्रयास की क्या जरूरत है. अगर चमत्कार से रोग दूर हो जाते तो धीरेंद्र शास्त्री 100 करोड़ रुपए का अस्पताल क्यों बनवा रहे हैं. अगर चमत्कार से मरीज ठीक होने लगें तो डॉक्टरों की क्या जरूरत है."
विश्वगुरु की बात करते हैं लेकिन हैं विश्वचेला :इसके अलावा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती ने मोदी सरकार पर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया. उन्होंने कहा "विश्वगुरु की बात किस आधार पर करते हो. नए सांसद भवन का प्रारूप विदेश से ले आए तो कहां से हम विश्वगुरु बन गए. हम आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहे हैं. जब हम विदेश की नकल करेंगे तो कैसे आत्मनिर्भर होंगे. अभी तो कह सकते हैं कि हम विश्वचेले ही हैं." वहीं राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती ने कहा "अभी आधा अधूरा मंदिर है. अभी मंदिर बन रहा है तो अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कैसे हो सकती है."