कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में सोमवार को गिरफ्तार हुए बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब व दो अन्यों को मंगलवार को कोटा के एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई, लेकिन उसकी मुसीबतें कम नहीं हुई. कोटा पहुंची बिहार पुलिस ने जमानत मिलते ही इनमें से 2 आरोपियों ओसामा शहाब व सलमान उर्फ सैफ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस उन्हें बिहार के लिए लेकर रवाना हो गई.
बिहार में रंगदारी और फायरिंग के वांछित थे 2 आरोपी : रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि चुनाव के चलते उंडवा में नाकेबंदी की गई है, जहां दिल्ली नंबर की एक गाड़ी आई थी, जिसे रोककर जांच की गई तो उसमें तीन युवक सवार थे. ये तीनों युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस इन्हें थाने ले गई, जहां इनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इनमें से दो बिहार के सिवान जिले की हुसैनीगंज थाना इलाके में रंगदारी और फायरिंग के मामले में वांछित थे.