हैदराबाद:दीपावली पर पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोग घायल हो गए. वहीं, कुछ गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर के सिविल सर्जन डॉ नज़ाबी बेगम ने बताया कि सोमवार को हमारे पास 3 मामले आए थे और आज 10 मामले और सामने आए हैं, जिनमें से 4 मामले गंभीर थे. इनमें से एक बच्चे की आंख खराब हो गई और अन्य 3 की सर्जरी होगी. वहीं, झारखंड की राजधानी, रांची लोअर बाजार थाना इलाके के खादगढ़ा बस स्टैंड पर बस में सो रहे ड्राइवर और कंडक्टर की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीपावली की रात बस में दीए जलाकर दोनों सो गए थे, जिसके बाद अचानक आग भड़क उठी.
पटाखे फोड़ते हुए कई लोग हुए घायल, भर्ती - while bursting crackers
सिविल सर्जन डॉ नज़ाबी बेगम ने बताया कि सोमवार को हमारे पास 3 मामले आऐ थे और आज हमारे पास 10 मामले आए जिनमें से 4 मामले गंभीर थे. इनमें से एक बच्चे की आंख खराब हो गई और अन्य 3 की सर्जरी होगी.
हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को बचने का मौका तक नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए. सूचना मिलने पर दमकल की टीम पहुंची तब तक बस जलकर राख हो गई थी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अधजले दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पता हो कि दिवाली की रात आग लगने की दर्जनों घटनाएं भी सामने आई हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में पीतमपुरा के रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई, सारा सामान जलकर खाक हो गया. यहां सिर्फ एक ही नहीं, बल्कि दिवाली की रात आग लगने की कुल 201 घटनाएं सामने आई हैं. कहीं दुकान में आग लगी तो कहीं रेस्टोरेंट खाक हो गया.
महाराष्ट्र से भी सोमवार को आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. पालघर जिले के वसई इलाके में एक जूते के गोदाम में आग लग गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वसई दमकल विभाग के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ठाणे नगर निगम ने सोमवार को कहा कि पटाखों के फटने से ठाणे में विभिन्न स्थानों पर आग लगने की पांच घटनाएं हुई हैं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा एक अन्य घटना में, मुंबई के गोरेगांव पूर्व में एक इमारत में एक घर में आग लग गई. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले रविवार को लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लग गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुंबई के लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में रात 11 बजे लेवल -1 में आग लग गई.