मुंबई: इस बार अप्रैल महीने में ही गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है. बीते रोज नवी मुंबई के खारघर में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान तेज गर्मी में बैठने की वजह से लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को मुफ्त इलाज किया जाएगा.
आपको बता दें कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण से सम्मानित करने के लिए खारघर के सेंट्रल पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कैबिनेट के सभी सदस्य शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने मंच से गर्मी का जिक्र किया, फिर भी लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.
अमित शाह ने किया था गर्मी का जिक्र:तापमान 42 डिग्री के आसपास था, जिसका जिक्र खुद अमित शाह ने अपने भाषण में किया था. लाखों की भीड़ से वातावरण में उमस और बढ़ गई. कुछ ने यह भी दावा किया है कि कार्यक्रम समाप्त होते ही भगदड़ मच गई. दोपहर की तपती गर्मी में सभी सदस्य बिना छत के एक खुली जगह में बैठे थे और जहां वे बैठे थे, उसके पास पानी की कोई सुविधा नहीं थी. लाखों लोगों के आने के बाद वातावरण में उमस बढ़ गई और फिर नागरिकों को सिरदर्द, चक्कर आना और उल्टी होने लगी.