दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में आयोजित सम्मान समारोह में लू लगने से 11 की मौत, CM शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान - Social worker Appasaheb Dharmadhikari

मुंबई में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

heat stroke death in mumbai
मुंबई

By

Published : Apr 17, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 8:26 AM IST

मुंबई: इस बार अप्रैल महीने में ही गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है. बीते रोज नवी मुंबई के खारघर में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान तेज गर्मी में बैठने की वजह से लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को मुफ्त इलाज किया जाएगा.

आपको बता दें कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण से सम्मानित करने के लिए खारघर के सेंट्रल पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कैबिनेट के सभी सदस्य शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने मंच से गर्मी का जिक्र किया, फिर भी लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.

अमित शाह ने किया था गर्मी का जिक्र:तापमान 42 डिग्री के आसपास था, जिसका जिक्र खुद अमित शाह ने अपने भाषण में किया था. लाखों की भीड़ से वातावरण में उमस और बढ़ गई. कुछ ने यह भी दावा किया है कि कार्यक्रम समाप्त होते ही भगदड़ मच गई. दोपहर की तपती गर्मी में सभी सदस्य बिना छत के एक खुली जगह में बैठे थे और जहां वे बैठे थे, उसके पास पानी की कोई सुविधा नहीं थी. लाखों लोगों के आने के बाद वातावरण में उमस बढ़ गई और फिर नागरिकों को सिरदर्द, चक्कर आना और उल्टी होने लगी.

ये भी पढ़ें-Maharashtra Bhushan Award 2022: सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित करेंगे अमित शाह

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेज धूप की चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ लोगों का इलाज चल रहा है.

पीड़ितों मिले उद्धव ठाकरे:घटना के बाद उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और एनसीपी नेता अजीत पवार एमजीएम कमोठे अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से बातचीत की, साथ ही स्थिति का जायजा भी लिया. उद्धव ठाकरे ने ट्वीट पोस्ट कर बताया कि जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनसे मुलाकात की, 4-5 लोगों से बातचीत भी की. उनमें से दो की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा था कि कार्यक्रम की योजना ठीक से नहीं बनाई गई थी.

घटना की जांच होनी चाहिए:महाराष्ट्र एलओपी और एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का जायजा लिया है. एक मरीज वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर घटना है, इसकी जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Apr 17, 2023, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details