दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : सड़क दुर्घटना में छह की मौत, कई घायल - Telangana road accident

लंगाना के कामारेड्डी जिले में सड़क दुर्घटना (road accident in Telangana) में छह लोगों की मौत हो गई और अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं.

road accident in Telangana
तेलंगाना सड़क दुर्घटना

By

Published : Dec 18, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 3:21 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में शनिवार को एक एसयूवी के खड़े ट्रक से टकरा जाने से (road accident in Telangana) छह लोगों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. हादसा जिले के बिछकोंडा मंडल में जगन्नाथपल्ली गेट के पास उस समय हुआ, जब वाहन महाराष्ट्र के नांदेड़ से हैदराबाद आ रहा था.

मृतक और घायल हैदराबाद के दो परिवारों के थे और नांदेड़ में एक दरगाह में इबादत कर लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार, क्वालिस के चालक ने स्पष्ट रूप से वाहन से नियंत्रण खो दिया और पीछे से एक स्थिर ट्रक को टक्कर मार दी.

दो पुरुषों, दो महिलाओं और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को बांसवाड़ा और निजामाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित हैदराबाद के चादरघाट और फलकनुमा इलाके के थे. उनकी पहचान आमिर ताज (28), उनकी पत्नी सना परवीन (20), उनकी बेटियां हनिया (2) और हिना (4 महीने), मोहम्मद हुसैन (35) और उनकी पत्नी तसलीम बेगम (30) के रूप में हुई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 19, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details