दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Guwahati Road Accident: गुवाहाटी में सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की मौत, 3 घायल - इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की मौत

गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कॉर्पियो चालक और सहायक को भी काफी चोट आई है. सभी घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Guwahati Road Accident:
गुवाहाटी सड़क हादसा

By

Published : May 29, 2023, 12:40 PM IST

गुवाहाटी:असम के गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 1.00 बजे हुई असम इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 छात्रों को ले जा रही एक स्कॉर्पियो ने नियंत्रण खो दिया और एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई. इसलिए कार डिवाइडर से कार पास में खड़ी एक पिकअप वैन से जा टकराई. इस हादसे में इंजीनियरिंग के सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इंजीनियरिंग के मृतक छात्रों के नाम:मृतकों की पहचान गुवाहाटी के अरिंदम भवाल और न्योर डेका, शिवसागर के कौशिक मोहन, नौगांव के उपांगशु सरमा, माजुली के राज किरण भुइयां, डिब्रूगढ़ के इमान बरुआ और मंगलदोई के कौशिक बरुआ के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर और पिकअप वैन के सहायक को भी भर्ती कराया गया है. पता चला है कि वे खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-

ब्लैक संडे: कर्नाटक में अलग-अलग हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई

बोलेरो की टक्कर से बाइक में लगी आग, 4 साल के मासूम समेत दो की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी बस में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, 8 घायल

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त:पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार वाहन (स्कॉर्पियो) डिवाइडर से टकराने के बाद पास में खड़ी पिकअप वैन से टकरा गया. हादसे के बाह कार पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई है. कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन तेज गति से चल रहा था. वहीं, इस दारसे के बाद मृतक छात्रों के परिवारों में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details