गुरुग्राम : दिल्ली और एनसीआर में भीषण गर्मी जारी है, लू से पीड़ित कई पक्षियों को गुरुग्राम के एक पक्षी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पर बोलते हुए गुरुग्राम के चैरिटेबल बर्ड अस्पताल के डॉ राजकुमार ने बताया, "गुरुग्राम के चैरिटेबल बर्ड अस्पताल में कई पक्षी हीटस्ट्रोक के कारण आए थे. अप्रैल के अंतिम सप्ताह की शुरुआत से, पक्षियों में हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ गए हैं." अब तक तकरीबन 198 पक्षी इसका शिकार हो चुके हैं.
दिल्ली और कई उत्तरी राज्यों के लोग हफ्तों से भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित भारत के कुछ हिस्सों में तापमान अगले 6-7 दिनों तक तेजी से नहीं बढ़ेगा. हालांक मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश होगी.