नई दिल्लीः कंझावला हिट एंड रन मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दो अन्य आरोपियों, आशुतोष और अंकुश को बाद में नामजद किया गया था. शनिवार को सातवे आरोपी अंकुश को अदालत से जमानत मिल गई. पुलिस ने शनिवार को अंकुश को रोहिणी कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने अंकुश को ₹20000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. (accused Ankush gets bail in Delhi Kanjhawala case). छठवें आरोपी आशुतोष को शुक्रवार को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था.
अंकुश ने शुक्रवार शाम को सुल्तानपुरी थाने में आत्मसमर्पण किया था. उस पर आईपीसी की धारा 201/212 के तहत मुकदमा चल रहा है, जिसमें तीन साल से कम की सजा का प्रावधान है. इसको देखते हुए रोहिणी कोर्ट ने अंकुश को 20000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. साथ ही जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा बुलाए जाने पर पुलिस का सहयोग करने का भी एक बाउंड भरवाया गया.