दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पालघर में सात साल की मासूम जीका वायरस से संक्रमित - पालघर में जीका के केस

महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य में एक साल के बाद जीका वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है.

palghar
महाराष्ट्र के पालघर में सात साल की बच्ची जीका वायरस से संक्रमित

By

Published : Jul 14, 2022, 10:17 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य में एक साल के बाद जीका वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है. जानलेवा जीका वायरस से संक्रमित पाई गई बच्ची मुंबई से सटे पालघर जिले की तलासरी तालुका में एक आश्रम शाला (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय) में रहती है. राज्य के स्वास्थ्य निगरानी अधिकारी प्रदीप अवाटे ने कहा कि लड़की बुखार से पीड़ित थी जिसके बाद उसकी जांच की गयी थी.

पढ़ें: 2021 में चार राज्यों से मिले जीका वायरस के मामले, इन राज्यों में डेंगू के सबसे ज्यादा केस

हमें उसकी रिपोर्ट 12 जुलाई को मिली, जिसमें वह जीका वायरस से संक्रमित पाई गयी है. उसमें बीमारी का अब कोई लक्षण नहीं है और वह ठीक है. उन्होंने कहा कि जीका वायरस का मामला सामने आने के कारण निगरानी, मच्छर जनित संक्रमण को रोकने, उपचार और स्वास्थ्य शिक्षा के संदर्भ में निवारक और अन्य उपाय किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2021 में राज्य के पुणे में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था. जीका वायरस एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है और इसके परिणामस्वरूप होने वाली बीमारी के विशिष्ट लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द और आंखों में संक्रमण शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details