बेंगलुरु: कर्नाटक में हुई जबरदस्त बारिश ने कई जिलों में काफी हानि पहुंचाई है. चिक्कमगलुरु, कोप्पला, मैसूर, बेल्लारी और बेंगलुरु सहित कई जगहों पर कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है.
कोप्पल में आकाशीय बिजली गिरने से एक लड़के की और शिवपुर में कल दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से श्रीकांत डोड्डाना गौड़रा मेती (16) नाम के लड़के की मौत हो गई. कल अचानक आई आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से जिले भर में कई पेड़ उखड़ गए और बिजली गिरने से घायल श्रीकांत की रास्ते में ही मौत हो गई, स्थानीय लोग उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह जिंदगी की जंग हार गए.
विजयनगर जिले के कुदलीगी तालुक के डी सिद्दापुर गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्राम पंचायत सदस्य की मौत हो गई. मृतक की पहचान मल्लिकार्जुन (38) के रूप में हुई है. रविवार की शाम जब वह घर के पीछे खेत में गए तो बारिश व वज्रपात होने लगा. इससे मल्लिकार्जुन की मौके पर ही मौत हो गई.
मैसूर जिले में शनिवार और रविवार को आंधी-तूफान से कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. पिरियापट्टनम तालुक के बेट्टापुर के पास अवर्ती गांव के किसान लोकेश (55), हुनसुर तालुक के मंटिकोप्पलु गांव के किसान हरीश, जो कृषि गतिविधियों में लगे थे, बिजली गिरने से इनकी मौत हो गई. बेट्टापुर के समीप बरसे गांव में खेत जोतने के दौरान जमीन पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.