औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में सीरियल किलर पति की कहानी सामने आई है. उपहारा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में पति ने तीसरी पत्नी की दहेज के कारण हत्या करने के बाद शव को भी जला दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब प्राथमिकी दर्ज की फिर इसके एक-एक कर तीन महिलाओं के साथ संबंध सामने आए. जानकारी मिली है कि व्यक्ति की दूसरी पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ भाग गई, जबकि पहली पत्नी की हत्या हो चुकी है, आरोप उसके पति पर ही लगे थे.
ये भी पढें-पूर्णियाः दबोचा गया सीरियल किलर, SDPO बोले-हर पहलू पर होगी जांच
पत्नी की हत्या का आरोप: मृतक तीसरी पत्नी के परिजनों का आरोप है कि सूबेलाल पासवान ने दहेज के लिए साजिश कर महिला चंद्रावती देवी की हत्या कर दी. उसके बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से महिला के शव को जला दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक महिला की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया है. इसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि - ''थाने में मिले आवेदन के आधार पर हमलोग जांच पड़ताल में लगे हैं.''
4 साल पहले तीसरी शादी:थानाध्यक्ष के अनुसार सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी कुसमी देवी (पति भगवान दयाल पासवान) ने बताया कि अपनी बेटी चंद्रावती कुमारी की शादी 4 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर की थी. शादी के कुछ ही दिनों के बाद सूबेलाल उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करता रहता था.
पहली पत्नी की हत्या: स्थानीय लोगों के अनुसार सूबेलाल पासवान की पहली पत्नी की भी इसने हत्या कर दी थी. जानकारी मिली है कि सूबेलाल की पहली शादी 2002 में गोह मुख्यालय के पुनदौल निवासी लालती देवी (पिता गया पासवान) से हुई थी. उसकी एक बेटी भी थी. जिसका जन्म 2003 में हुआ था. जबकि 2004 में ही उसकी मौत हो गई.
दूसरी पत्नी फरार:वहीं दूसरी शादी गोह के तेयाप गांव निवासी ममता कुमारी (पुत्री जलेंद्र पासवान) से हुई. शादी के बाद पत्नी ममता कुमारी को दमन लेकर चला गया और उसे वहीं रखने लगा. वहां जाकर भी वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इससे परेशान होकर पत्नी अपने बहनोई के भाई के साथ घर से भाग गई.
तीसरी पत्नी की हत्या: दोनों पत्नी के बाद सूबेलाल ने तीसरी शादी 2018 में की. उसकी शादी पटना के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र स्थित जानपुर गांव निवासी चन्द्रावती कुमारी (पिता भगवान दयाल पासवान) के सूबेलाल की शादी हुई. मृतक की मां ने बताया कि सामर्थ्य के अनुसार शादी में दान दहेज भी दिया था. इसके बावजूद भी उसके पति ने चंद्रावती की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.