मंडी: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर से मंडी जिला में नुकसान की तस्वीरें सामने आनी शुरू हो गई है. सराज के कुकलाह में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से एक स्कूल और दो घर बह गए. वहीं, दूसरी ओर सराज के थांची में ही नाले का पानी घर से ऊपर बहने का एक वीडियो सामने आया है. जिससे घर के अंदर रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है. कुकलाह के स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे नाले में फ्लैश फ्लड आ गया. फ्लैश फ्लड की चपेट मैं आने से कुकलाह स्कूल व दो घर बह गए.
फ्लैश फ्लड में फंसे तीन लोगों का रेस्क्यू: इस फ्लैश फ्लड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्थानीय महिलाएं चिल्लाती हुई मदद की गुहार लगा रही है. स्कूल के अध्यापक दामोदर दास ने बताया इस फ्लैश फ्लड में तीन लोग भी फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया. वहीं, भारी बारिश से सराज के थाची में एक घर की छत के ऊपर से नाला बहता हुआ नजर आ रहा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. नाले का पानी घर में घुसने से अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि यह घर सचिन शर्मा का है. बारिश के बीच प्रभावित परिवार नाले के पानी को मोड़ने में जुटा हुआ है. नाले के इस पानी से अन्य घरों को भी खतरा बना हुआ है.
कटौला के पास फ्लैश फ्लड से बागी नाले में उफान: वहीं, कटौला पास फ्लैश फ्लड होने के कारण एक बार फिर से बागी नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. नाले में आई भयंकर बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. वहीं नाले में दो लोग भी फंस गए हैं. रेस्क्यू के लिए एनडीआरफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है. एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने घटना की जानकारी दी है.