दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामकृष्ण मठ के वरिष्ठ संत का निधन, ममता ने जताया शोक

रामकृष्ण मठ के वरिष्ठ संत स्वामी अमेयानंदजी महाराज का रविवार रात निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे और वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उनका पार्थिव शरीर रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ में सोमवार दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा जाएगा और मठ में रात नौ बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रामकृष्ण मठ
रामकृष्ण मठ

By

Published : Oct 18, 2021, 4:26 AM IST

कोलकाता :रामकृष्ण मठ के वरिष्ठ संत स्वामी अमेयानंदजी महाराज का रविवार रात निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे और वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. रामकृष्ण मठ प्रशासन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने आध्यात्मिक संगठन द्वारा संचालित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

बयान के मुताबिक रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में रात करीब आठ बजकर 25 मिनट पर उनका निधन हो गया, जहां उन्हें वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

स्वामी अमेयानंदजी लगभग दो दशक तक मठ के जयरामबती केंद्र और तीन वर्षों तक ढाका केंद्र के प्रमुख रहे थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी अमेयानंदजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मठ और मिशन के हजारों अनुयायियों के लिए उनका कार्य और जीवन मार्गदर्शक होगा. उनके निधन ने आध्यात्मिक दुनिया में एक शून्य पैदा कर दिया.

उनका पार्थिव शरीर रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ में सोमवार दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा जाएगा और मठ में रात नौ बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - डिक्सन टेक्नोलॉजी ने 5जी मिलीमीटर स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू किया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details