दिल्ली

delhi

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह लोक सभा के महासचिव नियुक्त

By

Published : Nov 30, 2020, 4:15 PM IST

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा महासचिव नियुक्त किया है. वह स्नेहलता श्रीवास्तव की जगह लेंगे. उनके पास केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के साथ काम करने का अनुभव है.

उत्पल कुमार सिंह
उत्पल कुमार सिंह

नई दिल्ली : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा महासचिव नियुक्त किया है. उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह एक दिसंबर को इस पद का कार्यभार संभालेंगे. वह स्नेहलता श्रीवास्तव की जगह लेंगे.

लोक सभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि सिंह की नियुक्ति लोक सभा महासचिव के रूप में की गई है, जो एक दिसंबर 2020 से प्रभावी होंगे और उनका दर्जा मंत्रिमंडल सचिव के बराबर होगा.

वर्तमान में सिंह लोक सभा के सचिव के रूप में पदस्थ हैं.

बयान के अनुसार सिंह के पास 34 साल का विभिन्न प्रकार का प्रशासनिक अनुभव है और उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में केंद्र तथा राज्य सरकारों दोनों में ही काम किया है.

पढ़ें - पीएम मोदी ने वैक्सीन का विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की

सचिवालय ने कहा कि ढाई साल से अधिक समय तक उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में उनके कार्यकाल में राज्य और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में नीति निर्धारण एवं प्रबंधन को एक मजबूत गति प्राप्त हुई.

सिंह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद सहित केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details