दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माणिक सरकार पर हमला : त्रिपुरा के राज्यपाल से मिले माकपा के वरिष्ठ नेता

माकपा नेता ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार एवं अन्य नेताओं पर दक्षिण त्रिपुरा जिले में दो दिन पहले हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा कि है कि विपक्षी पार्टी की राजनीतिक अधिकारों को सत्तारूढ़ दल छिनने का प्रयास कर रही है. इसे लेकर माकपा नेता नारायण कर ने त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है.

माणिक सरकार पर हमले का मामला
माणिक सरकार पर हमले का मामला

By

Published : May 13, 2021, 2:56 PM IST

अगरतला : पूर्व राज्यसभा सांसद और वेटरन माकपा नेता नारायण कर ने त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विपक्षी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों में किसी का हस्तक्षेप न हो. त्रिपुरा के राज्यपाल ने वाम प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि आगे से किसी भी राजनीतिक संघर्ष की कोई घटना राज्य में नहीं होगी.

माकपा नेता ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार एवं माकपा के अन्य नेताओं पर दक्षिण त्रिपुरा जिले में दो दिन पहले हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा कि है कि विपक्षी पार्टी की राजनीतिक अधिकारों को सत्तारूढ़ दल छिनने का प्रयास कर रही है.

त्रिपुरा के राज्यपाल से मिले माकपा के वरिष्ठ नेता

राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के बाद माकपा के नारायण कर ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि नारायण कर, राम दास, पूर्व मंत्री नरेश जमातिया समेत अन्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा के राज्यपाल से मिला. राज्यपाल को उन्होंने राजनीतिक रूप से प्रायोजित हिंसा और आतंक की जमीनी सच्चाई से अवगत कराया.

पढ़ेंःसीरम इंस्टीट्यूट हर महीने करेगा 10 करोड़ कोविड टीके का उत्पादन

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि सभी राजनीतिक दल अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग कर सकें.

माणिक सरकार पर हमले के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें सांतिरबाजार में माकपा नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार पर हुए हमले के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की जांच के विषय में मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह स्थानीय एसडीएम और एसपी से बात कर मामले की सटीक रिपोर्ट तलब करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details