दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान - जम्मू कश्मीर न्यूज़

अनंतनाग जिले के रेशियाबाद बंगादर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया.

Jammu Kashmir news
Jammu Kashmir news

By

Published : Oct 18, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 9:59 PM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के रेशियाबाद बंगादर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी के साथ सभी आंतरिक और बाहरी मार्गों को सील कर दिया है और तलाशी भी शुरू कर दी गई. इस बीच किसी को भी इलाके में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बता दें बीते दिनों अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का असॉल्ट डॉग 'जूम' घायल हो गया था, जिसके बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया था. अधिकारियों ने बताया था कि जूम को श्रीनगर के एडवांस फील्ड वेटरेनरी हॉस्पिटल (एएफवीएच) में भर्ती कराया था लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जूम की उम्र दो साल एक महीने थी और वह बेल्जियम मूल का शेफर्ड नस्ल का कुत्ता था जो पिछले आठ महीने से सेवा में था. वह बेहतर तरीके से प्रशिक्षित, बहादुर और सेवा के लिए प्रतिबद्ध था. उसे मुख्य रूप से आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के काम के लिए प्रशिक्षित किया गया था.

Last Updated : Oct 18, 2022, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details