दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर : हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम, दो AK 56 समेत गोला बारूद बरामद

सुरक्षा बलों ने एक वाहन की तलाशी के दौरान दो एके 56 राइफल, 10 पिस्तौल, कुछ ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम
हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम

By

Published : Jun 6, 2021, 12:06 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 6:50 AM IST

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करके कश्मीर में हथियार तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया.

पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड के लोअर मुंडा चौराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक वाहन को तलाशी के लिए रोका, जिसमें दो एके 56 राइफल (AK 56), 10 पिस्तौल, कुछ ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुआ. इस मामले में आतंकियों के दो सहयोगियों जाहिद नबी और मेहराजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है जोकि पुलवामा के रहने वाले हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया आईईडी

अधिकारी ने बताया कि एक मामला दर्ज करके इसकी जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 6, 2021, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details