दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी - राजौरी में संदिग्ध घुसपैठियां

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

राजौरी
राजौरी

By

Published : Sep 12, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 12:24 PM IST

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी के थानामंडी इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद रविवार को जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ट्वीट

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है लेकिन अब तक संदिग्ध आतंकवादियों से सामना नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के मांजाकोट में बरोटे गली के वन इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया.

जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल जून से घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखा गया है और मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में नौ आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

पहले के अभियानों में तीन जवानों की भी जान चली गई.

इसे भी पढ़ें :Sopore encounter : दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Sep 12, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details