लखनऊः सोशल मीडिया पर इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहीं हैं. इसके साथ ही कई ऐसी खबरें भी चल रहीं हैं जो दावे के विपरीत है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है कि एसडीएम ज्योति मौर्या को सस्पेंड कर दिया गया है. आखिर इस दावे में कितना दम है चलिए आगे बताते हैं.
बता दें कि ज्योति मौर्या का पति आलोक मौर्या से पारिवारिक विवाद चल रहा है. उनके सफाई कर्मी पति आलोक मौर्या का आरोप है कि उन्होंने ज्योति को पढ़ा लिखा कर पीसीएस अधिकारी बनाया. अधिकारी बनने के बाद उनके किसी अन्य पुरुष से संबंध हो गए. अब वे तलाक लेना चाहती हैं. दूसरी ओर ज्योति मौर्या के पक्ष में जो तथ्य सामने आ रहे हैं. उनके मुताबिक पति ने खुद को सफाई कर्मचारी बताने की जगह शादी से पहले ग्राम विकास अधिकारी बताया था. उन्होंने धूमनगंज थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. ज्योति मौर्या के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खबरों की बाढ़ सी आ गई है. इन्हीं के बीच यह खबर भी उड़ी की ज्योति मौर्या को शासन ने सस्पेंड कर दिया है. वास्तव में यह खबर अफवाह भर ही है. ज्योति मौर्या एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. शासन की ओर से ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.