दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एम्स में 6-12 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण, ट्रायल आज से - वैक्सीन का ट्रायल शुरू

दिल्ली के AIIMS में 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन (VACCINE) की पहली डोज का ट्रायल पूरा होने के बाद अब आज से दूसरे चरण में 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर यह ट्रायल शुरू किया जाएगा.

Delhi
Delhi

By

Published : Jun 15, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 1:31 PM IST

नई दिल्ली :देश में कोरोना काल के मध्य मेंनिरंतर गहराती हालातों के बीचबच्चों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन का ट्रायल (VACCINE TRIAL) किया जा रहा है, जिसके तहत दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (aiims) में 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज का ट्रायल पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण में 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर यह ट्रायल आज से शुरू किया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर जारी

वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने के लिए एम्स की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर (7428847499) भी जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर माता-पिता वैक्सीन के ट्रायल में बच्चों को शामिल करा सकते हैं, जिसके बाद एम्स द्वारा उन बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी और जो बच्चे पूरी तरीके से स्वस्थ होंगे, उन्हें ही वैक्सीन के ट्रायल में शामिल किया जाएगा.

वैक्सीन का ट्रायल शुरू

आपकाे बता दें कि देशभर में कोवैक्सीन (covaccine) का ट्रायल बच्चों पर किया जा रहा है, जो भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और आईसीएमआर (ICMR)की वैक्सीन है, वैक्सीन के ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉक्टर संजय राय ने बताया कि बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल में कुल 525 बच्चों को वैक्सीन दी जानी है, हर श्रेणी में 175 बच्चों को शामिल किया जाएगा, जिसके अंतर्गत पहले चरण में 12 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

ये भी पढ़ें:2-6 वर्ष के बच्चाें पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का पंजीकरण कल से

बीते सोमवार दिल्ली के एम्स में 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीन ट्रायल शुरू हुआ, जोकि 14 जून तक पूरा हो गया है, जिसके बाद मंगलवार से दूसरे चरण में 6 से 12 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा रहा है, जिसके बाद 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा, बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल के दौरान पहली डोज के 28 दिन बाद बच्चों को दूसरी डोज दी जाएगी.

Last Updated : Jun 15, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details