देहरादूनःउत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. एक के बाद एक भूकंप और मॉनसून सीजन खत्म हो जाने के बाद भी काले बादलों का मंडराना किसी अनहोनी का संकेत तो नहीं दे रहे हैं? मौसम विभाग ने भी आगामी 14 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन सबके इतर पहले से ही बारिश की वजह से कच्चे हो चुके पहाड़ भूकंप से डोल रहा है. जिस पर वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और भूकंप का कनेक्शन पहाड़ों के लिए ठीक नहीं है.
12 घंटे के भीतर दूसरी बार आया भूकंप, उत्तरकाशी में मचा चुका है तबाहीः11 सितंबर यानी आज सुबह करीब 3 बजकर 48 मिनट पर एक बार फिर से उत्तरकाशी का एक बड़ा हिस्सा भूकंप से हिल गया. हालांकि, इन झटकों से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक के बाद एक भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. इससे पहले 10 सितंबर को शाम 4 बजकर 41 मिनट पर चमोली में 2.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था.
बता दें कि बीती 29 अगस्त को सुबह 10:22 बजे बागेश्वर में 2.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. इसके ठीक 7 घंटे बाद उत्तरकाशी में शाम करीब 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. जिससे लोग घरों से बाहर निकले. इसके बाद आज तड़के फिर से उत्तरकाशी में भूकंप आया. भूकंप से लोग इसलिए डरे हुए हैं, क्योंकि साल 1991 में उत्तरकाशी जिले में 6.6 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. जिसमें करीब 768 लोगों की जान चली गई थी. जबकि, 5 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे.
हाल ही में विदेशी धरती मोरक्को में भी भयानक भूकंप आया था. जिसमें 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है. भूकंप कितनी तबाही मचा सकता है. वैज्ञानिक पहले ही आगाज कर चुके हैं कि हिमालय में कोई बड़ा भूकंप आ सकता है. भले अभी भूकंप के हल्के झटके आ रहे हों, लेकिन एक के बाद एक इन झटकों ने पहाड़ों के रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि, 90 के दशक में उत्तरकाशी और चमोली में भूकंप कहर बरपा चुका है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बड़ा भूकंप आया तो ढहेंगे 2 लाख घर!, वैज्ञानिकों ने बताया अति संवेदनशील
बारिश ने बढ़ाई टेंशनः उत्तराखंड में 15 दिनों से बारिश का दौर थमा था, लेकिन एक बार फिर से पहाड़ों में काले बादल छाए हुए है. लिहाजा, मौसम विभाग भी रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, चमोली, पिथौरगढ़ और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर चुका है. बारिश का यह दौर 14 सितंबर जारी रहेगा. यानी पहाड़ों में अभी और बारिश होगी. उत्तराखंड की जनता बारिश से पार पा ही रही थी कि इस बीच भूकंप ने उन्हें डरा दिया.
इन तारीखों में डोली उत्तराखंड की धरतीः 11 सितंबर को उत्तरकाशी में 3:48 पर 2.9 तीव्रता का भूकंप आया. बताया जा रहा है कि धरती से 5 किलोमीटर नीचे धरती कुछ हलचल हुई. उत्तराखंड में करीब 12 घंटे के भीतर दो बार भूकंप आने से चिंता और बड़ी हो गई है. 10 सितंबर को भी 4:41 बजे शाम के समय 2.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसी तरह से 23 जुलाई को भी पिथौरागढ़ में 3.2 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था.
बीती 11 मई को भी धरती डोली थी, उस समय 3.2 तीव्रता का भूकंप इन्हीं जिलों में रिकॉर्ड किया गया. 7 मई को भी 2.1 तीव्रता का भूकंप कुमाऊं में रिकॉर्ड किया गया. जबकि, बागेश्वर में 8 मई को 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. उत्तरकाशी में 5 अप्रैल को 2.6 तीव्रता का भूकंप आया. जबकि, 6 और 7 अप्रैल को भी उत्तरकाशी जिले में भूकंप रिकॉर्ड किया गया. इससे साफ होता उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में सबसे ज्यादा भूकंप सक्रिय हो रहा है. वैज्ञानिक भी मानते हैं कि सबसे ज्यादा उत्तराखंड में जमीन के अंदर हलचल इन पहाड़ी जिलों में हो रही है.
ये भी पढ़ेंःवैज्ञानिक का दावाः हिमालय में स्टोर है प्रलयकारी एनर्जी, छोटे भूकंप नहीं रोक सकते बड़ा भूकंप