नई दिल्ली :चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान दूतावास के पास एक वैज्ञानिक अपने बेटे के साथ 7 दिनों तक कार में बैठे रहे. कार में बैठने के दौरान सुरक्षा के लिए दोनों हेलमेट लगाकर रखते थे. इसका खुलासा होने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और यह महसूस किया कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. इस बीट में तैनात पुलिसकर्मी को फिलहाल लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है. वहीं, वैज्ञानिक को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय गोपालकृष्णन चेन्नई के रहने वाले हैं. वह एक वैज्ञानिक हैं. सुप्रीम कोर्ट में एक पिटिशन दायर करने के लिए वह अपने बेटे के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे.
वह चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क के पास इनोवा गाड़ी में रहते थे. इसी गाड़ी में वह दिन भर रहते थे और रात को उसी में सो जाते थे. वह हेलमेट पहनकर गाड़ी में बैठते थे. बताया जाता है कि उन्हें ऐसा लगता था कि आस-पास की बिल्डिंग या होटल अगर गिरेगा तो उनकी मौत हो सकती है. यही वजह है कि वह होटल में नहीं ठहरे थे. वह लगभग 7 दिन तक नेहरू पार्क के पास उसी गाड़ी में अपने बेटे के साथ रहे.