गाज़ियाबाद:रविवार को माता-पिता को स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निजी स्कूल को एहतियातन तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कहा गया है कि उस स्कूल के दो छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. कक्षा 3 और 9 के दो छात्र पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित थे. पूछताछ के बाद स्कूल को उनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन ने फैसला किया कि सोमवार से बुधवार तक स्कूल में केवल ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
"हम सभी वास्तव में मानते हैं कि रोकथाम के उपाय इलाज से बेहतर है. इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 और कक्षा 9 के एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसके बाद स्कूल ने एहतियातन 13 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी हैं. वहीं इस दौरान अर्थात 11-13 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी. ये जानतकारी सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल रोनी थॉमस ने रविवार (10 अप्रैल) को एक मेल के जरिए दी है.