कोयंबटूर: कोयंबटूर पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न और आत्महत्या करने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोयंबटूर के निजी स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने बुधवार को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान परिवार वालों की मांग पर फिजिक्स के शिक्षक मिथुन चक्रवर्ती और स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्रा का यौन शोषण करने तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया था.