नई दिल्ली: ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा (ED Director Sanjay Mishra) को सेवा विस्तार दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम काेर्ट में बुधवार काे सुनवाई की गई.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक एसके मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय को सही ठहराया. सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि कहा कि केंद्र के पास यह पावर है लेकिन इसे केवल असाधारण मामलों में ही किया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा को दिए गए कार्यकाल के विस्तार के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.