नई दिल्ली: सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद का सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपनी राजकीय यात्रा शुरू की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के युवराज का स्वागत किया.
इसके बाद प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने संयुक्त रक्षा सेवा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. एक संक्षिप्त बयान में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत को जी20 की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'शाबाश भारत, बहुत सारी घोषणाएं की गईं जिससे हमारे दोनों देशों, जी20 देशों और पूरी दुनिया को फायदा होगा. इसलिए मैं भारत से कहना चाहता हूं कि शाबाश, और हम दोनों देशों के लिए भविष्य बनाने के लिए काम करेंगे.'
सऊदी क्राउन प्रिंस शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे और जी20 शिखर सम्मेलन के बाद अपनी राजकीय यात्रा के लिए यहीं रुके हैं. औपचारिक स्वागत के बाद प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. सऊदी क्राउन प्रिंस द्वारा दिन में बाद में उसी स्थान पर भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के मिनटों पर हस्ताक्षर करने की भी उम्मीद है.
शनिवार को जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और यूरोपीय संघ ने एक मेगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप शिपिंग और रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर शुरू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की. यह भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका से जुड़े कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर सहयोग पर एक ऐतिहासिक और अपनी तरह की पहली पहल है.