नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए केस रोजाना बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं. वहीं जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. COVID-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है और दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे COVID रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता के 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दें. सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं.
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.37 फीसदी हो गई थी. वहीं आज सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. दिल्ली में आज कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं. मंगलवार के आंकडों के मुताबिक, दिल्ली में 14 हजार 889 एक्टिव मरीज हैं.