दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मूसेवाला हत्याकांड: संतोष जाधव का हत्या में शामिल होने से इनकार, कहा- घटना के दिन गुजरात में था - मूसेवाला हत्याकांड

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए शूटर संतोष जाधव ने कहा है कि घटना के दिन वह गुजरात में था. उसका इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है. इस बीच पुणे ग्रामीण पुलिस ने रंगदारी मामले में जाधव के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

sidhu-moose-wala-murder
मूसेवाला हत्याकांड संतोष जाधव

By

Published : Jun 18, 2022, 8:43 PM IST

पुणे: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी संतोष जाधव ने हत्या में शामिल होने से इनकार किया है. उसने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन वह गुजरात में था, न कि पंजाब में. जाधव के दावे के बारे में पूछे जाने पर पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने कहा कि इसकी पुष्टि की जा रही है. जाधव ने अपने बयान में कहा है कि 29 मई को वह गुजरात के मुंद्रा पोर्ट के पास एक होटल में था.

मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एसपी ने कहा, 'यह उसका (जाधव का) बयान है. हमने इस दावे की पुष्टि के लिए एक टीम गुजरात भेजी है.' जाधव और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य नवनाथ सूर्यवंशी को 12 जून को गुजरात से गिरफ्तार कर पुणे लाया गया था.

जाधव के सात सहयोगी गिरफ्तार
इस बीच, पुणे ग्रामीण पुलिस ने जाधव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 13 देसी पिस्तौल और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें यहां नारायणगांव थाने में रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला जुन्नार तहसील में एक फिल्टर वाटर प्लांट के मालिक से कथित तौर पर 50 हजार रुपये मांगने और धनराशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी से जुड़ा है.

जाधव के सात सहयोगी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जीवनसिंह दर्शन सिंह, श्रीराम रमेश थोराट, जयेश रतिलाल बहिराम, वैभव उर्फ भोला शांताराम, रोहित विट्ठल, सचिन बबन और जीशान मुंडे शामिल हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या गिरफ्तार किए गए आरोपी भी बिश्नोई गिरोह का हिस्सा हैं, तो अधिकारी ने कहा कि ये सभी जाधव से जुड़े हैं, जो बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर जाधव और उसके सहयोगियों ने उन्हें धमकी दी है, तो वे आगे आएं और शिकायत दर्ज कराएं.

'जबरन वसूली के लिए बिश्नोई गिरोह की सूची में था करण जौहर का नाम'
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य सिद्धेश काम्बले उर्फ महाकाल ने जांचकर्ताओं को बताया कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम उन लोगों की सूची में शामिल था, जिनसे गिरोह जबरन वसूली करना चाहता था. हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दावों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. काम्बले, संतोष जाधव का करीबी सहयोगी है जो (जाधव) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में एक संदिग्ध शूटर है तथा हत्या की साजिश से बखूबी अवगत है.

काम्बले पुणे में पहले से दर्ज एक मामले में जिले की ग्रामीण पुलिस की हिरासत में है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ , पंजाब पुलिस और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के दलों ने मूसेवाला हत्या मामला तथा अभिनेता सलमान खान एवं उनके पिता सलीम खान को इस महीने की शुरूआत में मिले धमकी भरे पत्र के सिलसिले में उससे पूछताछ की है. अधिकारी ने बताया कि जांच दलों के समक्ष दिये अपने बयानों में काम्बले ने मूसेवाला हत्या कांड की साजिश के बारे में कई सूचनाओं का खुलासा किया है तथा उसने जाधव और नागनाथ सूर्यवंशी को हत्या में संलिप्त बताया.

यह भी पढ़ें- मूसेवाला हत्याकांड: शूटर संतोष जाधव की फैन फॉलोइंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

अधिकारी ने कहा कि उसने बिश्नोई गिरोह की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि गिरोह ने जौहर को धमकी देकर उनसे कथित तौर पर करीब पांच करोड़़ रुपये की जबरन वसूली करने की साजिश रची थी. काम्बले के बयान के मुताबिक, कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भाई विक्रम बराड़ ने इस बारे में उससे इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप पर चर्चा की थी. अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त एक महिला और सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करने वाला एक चिकित्सक का नाम भी सूची में शामिल था. उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी अब भी काम्बले के दावों का सत्यापन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details